एशिया कप 2018 में नहीं खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक रिकॉर्ड जरूर दर्ज है। दरअसल कोहली एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आइए देखें आंकड़े...


कानपुर। एशिया कप 2018 का आगाज 15 सितंबर से हो रहा। पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा वहीं भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग से होगा। इस कमजोर टीम के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाना चाहेंगे हालांकि यह संभव हो पाएगा या नहीं यह तो वक्त बताएगा मगर एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी।17 रन से चूके दोहरे शतक से
18 मार्च 2012 को एशिया कप का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और यह डिसीजन उनके पक्ष में गया। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 329 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाक की तरफ से मोहम्मद हफीज (105) और नासिर जमशेद (112) ने शतकीय पारी खेली। अब इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा। गंभीर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने मिलकर साझेदारी की। 52 रन पर सचिन के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने उस दिन सिर्फ एशिया कप ही नहीं अपने करियर की सबसे बड़ी वनडे पारी खेली। कोहली 183 रन बनाकर आउट हुए उन्हें उमर गुल ने कैच आउट करवाया। उस दिन विराट 17 रन और बना लेते तो सचिन के बाद वनडे में दोहरा शतक ठोंकने वाले दूसरे भारतीय बन जाते। एशिया कप में टॉप 5 इंडिविजुअल स्कोर 1. विराट कोहली - 183 रन बनाम (पाकिस्तान)2. यूनुस खान - 144 रन बनाम (हांगकांग)3. शोएब मलिक - 143 रन बनाम (भारत)4. विराट कोहली - 136 रन बनाम (बांग्लादेश)5. सौरव गांगुली - 135 रन बनाम (बांग्लादेश)एशिया कप में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाला भारतीय खिलाड़ी पहुंचा दुबईधोनी सहित इन 4 कप्तानों ने भारत को जिताया एशिया कप, कोहली तो फाइनल तक नहीं पहुंचे थे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari