एशिया कप 2018 के ग्रुप मैच खत्म हो गए। अब शु्क्रवार से सुपर 4 राउंड खेला जाएगा। इस समय प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो जो टीम नेट रन रेट में सबसे ऊपर है वो अफगानिस्तान है।


कानपुर। एशिया कप 2018 में अभी तक जिस टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो अफगानिस्तान है। अफगान टीम ने पहली बार ग्रुप स्टेज के सारे मैच जीते हैं। इस टीम ने पांच बार की एशिया कप चैंपियन रही श्रीलंका टीम को बाहर कर दिया है और गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन से बड़ी जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप मैच खत्म होने के बाद जिस टीम का नेट रन रेट सबसे ज्यादा है वो अफगानिस्तान है। अफगान टीम के 4 अंक हैं और उनका रन रेट +2.27 है।भारत भी रह गया पीछे


नेट रन रेट के मामले में भारत भी अफगानिस्तान से पीछे रह गया। वैसे टीम इंडिया ने भी सभी ग्रुप मैच जीते हैं मगर हांगकांग के खिलाफ भारत को जितनी मुश्किल से जीत मिली उसने टीम का नेट रन रेट बिगाड़ दिया। भारत के पास भी 4 अंक है मगर उनका रन रेट +1.47 ही है। पाकिस्तान तो इससे भी नीचे

तीसरे नंबर पर नाम आता है पाकिस्तान का। पाकिस्तान ने ग्रुप में दो मैच खेले जिसमें हांगकांग के खिलाफ तो उनको जीत मिली मगर भारत ने करारी शिकस्त देकर पाक का रन रेट बिगाड़ दिया। पाकिस्तान के पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट +0.284 है।सबसे आखिरी नंबर बांग्लादेश काग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जिस तरह शिकस्त दी है ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का जोश ठंडा पड़ गया। खैर बांग्लादेश के खाते में एक जीत और एक हार है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर 2 अंक हासिल किए थे और उनका रन रेट +0.01 है।सुपर 4 में अफगानिस्तान से रहना होगा सतर्कअफगान खिलाड़ियों ने एशिया कप में अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखकर सुपर 4 राउंड में बाकी तीन टीमों को सचेत हो जाना चाहिए। सुपर 4 में अफगानिस्तान का मुकाबला भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों टीमों से होगा। इनमें से जिस टीम ने थोड़ी कोताही बरती तो अफगानिस्तान मैच अपने नाम कर लेगी।बांग्लादेश से रहना होगा सावधान, एशिया कप में एक बार कर चुका है भारत का काम तमामएशिया कप : सचिन के फैन का खर्च उठा रहा यह पाकिस्तानी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari