एशिया कप 2018 के सुपर फोर राउंड में भारत का आखिरी मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा। इस मुकाबले में जीत-हार से भले ही कोई फर्क न पड़े मगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच यह जंग काफी रोचक रहने वाली है।


कानपुर। एशिया कप 2018 के सुपर फोर राउंड में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच आज दुबई में मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां अपने दोनों मैचों पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान पिछले दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसे में बुधवार को भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के परिणाम से दोनों टीमों को कोई फर्क तो नहीं पड़ेगा मगर आंकड़ो पर बात की जाए तो यह मुकाबला रोचक होने वाला है।भारत बनाम अफगानिस्तान


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच सिर्फ एक वनडे मुकाबला हुआ है। 2014 में खेले गए इस मैच में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। हालांकि इस बात को चार साल बीत गए और इन सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने काफी कुछ सीख लिया है। उनके पास राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लॉस स्पिनर हैं वहीं बैटिंग में कई खिलाड़ी अपने बल्ले से जौहर दिखाने में काबिलियत रखते हैं। आंकड़ों पर डालें एक नजर1. भारत ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में चार में जीत दर्ज की है। वहीं अफगानिस्तान को पिछले पांच मैचों में तीन में जीत मिली।

2. एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई मगर उसे सुपर फोर मुकाबलों में जो दो हार मिली वह काफी करीबी थीं। अब यह किस्मत का खेल ही कहेंगे कि अफगान टीम को दोनों मैचों में आखिरी ओवर में हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 3 रन से हार मिली।3. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ सालों में काफी मजबूत हुई। जनवरी 2017 से अब तक जिस टीम के स्पिनर्स ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए वो अफगानिस्तान ही है। अफगान स्पिनरों के नाम 193 विकेट दर्ज हैं वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर्स हैं जिनके नाम 141 विकेट हैं।4. अफगानिस्तान के स्पिनर्स भारतीय स्पिनर्स से कितने बेहतर हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि 2017 से लेकर अब तक इंडियन स्पिनर्स की एवरेज 30.23 रही। यह औसत अफगान स्पिन गेंदबाजों की तुलना में 33 परसेंट भी नहीं है। अफगानिस्तान के स्पिनर्स का गेंदबाजी औसत 19.99 रहा।5. एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा 8 विकेट अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के नाम हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिनके खाते में 7 विकेट हैं।

एक ही एशिया कप में तीसरी बार देखने को मिल सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबलाआज ही पैदा हुआ था वो गेंदबाज, जिसका सामना करने में सचिन तेंदुलकर भी डरते थे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari