एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले में मंगलवार को भारत बनाम अफगनिस्तान का मुकाबला काफी रोचक रहा। जीत-हार का फैसला आखिरी ओवर में होना था मगर यह तो भारत की किस्मत अच्छी थी कि मैच टाई हो गया।


नई दिल्ली (जेएनएन)। एशिया कप 2018 के सुपर-4 के मैच में मंगलवार को भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाज मो. शहजाद के शानदार 124 रन और मो. नबी के 64 रन की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 253 रन का लक्ष्य मिला है। मगर पूरी भारतीय टीम एक गेंद शेष रहते 252 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मैच टाई रहा।अंबाती व राहुल के अर्धशतक गए बेकार


दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल व अंबाती रायडू के बीच 110 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मो. नबी ने तोड़ा। नबी की गेंद पर अंबाती का कैच नजिबुल्लाह ने किया। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। लोकेश राहुल ने भी  अच्छी पारी खेल और 66 गेंदों पर 60 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने LBW आउट कर दिया। रोहित की गैरमौजूदगी में धोनी को इस मैच के लिए कप्तान बनाया गया था। इस मैच में वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वो जावेद अहमदी की गेंद पर LBW आउट हुए। भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वो आफताब आलम की गेंद पर मो. शहजाद के हाथों कैच आउट हो गए। शहजाद का शतक, नबी का अर्धशतकभारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, उन्होंने जावेद अहमदी को धोनी के हाथों स्टंप आउट करवा अफगानिस्तान को पहला  झटका दिया, इसके बाद जडेजा ने रहमत शाह को क्लीन बोल्ड कर अफगान टीम का दूसरा विकेट लिया। कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट लिया, इस चाइनामैन गेंदबाज ने शाहिदी को धोनी के हाथों स्टंप आउट करवा पवेलियन भेजा। इसकी अगली ही गेंद पर असगर अफगान भी कुलदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।शहजाद ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद दीपक चाहर ने नइब को आउट कर अफगानिस्तानी टीम को 5वां झटका दिया। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शहजाद का विकेट केदार जाधव ने लिया। जाधव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे। टीम के ओपनर बल्लेबाज मो. शहजाद ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने 116 गेंदों पर 124 रन बनाए। उन्हें केदार जाधव ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन वापस भेजा। रवींद्र जडेजा ने नजीबुल्लाह जारदान को LBW आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई। मो. नबी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर 64 रन बनाए। उन्हें खलील अहमद ने कुदलीप यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया। राशिद खान 12 रन बनाकर जबकि आफताब आलम 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए। कुलदीप ने दो जबकि खलील अहमद, दीपक चाहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट हासिल किए। धोनी ने फिर संभाली टीम इंडिया की कमान  

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस तब आश्चर्य हो गया जब उन्होंने दोबारा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान टॉस पर आते देखा। इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह धोनी ने कप्तानी की। धोनी का यह कप्तान के तौर पर 200वां वनडे हैं। धोनी टीम इंडिया की कप्तानी 696 दिन बाद कर रहे हैं। मतलब फैंस को उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते देखे हुए 697 रन का लंबा वक्त हो गया। हालांकि आइपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हैं।दीपक चाहर ने किया डेब्यूइस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपना पहला वनडे खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में अपना पहला टी-20 मैच खेला था। भारतीय टीम ने इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गय, जिन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इस मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। और लोकेश राहुल, दीपक चाहर, मनीष पांडे, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।भारत की प्लेइंग इलेवन- लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, खलील अहमद।अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, शाहिदी, अस्गर अफगान, जरदान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नबी, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।एक ही एशिया कप में तीसरी बार देखने को मिल सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबलाआज ही पैदा हुआ था वो भारतीय कप्तान जिसने जानबूझकर पाकिस्तान को मैच जितवाया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari