एशिया कप 2018 के सुपर फोर राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी ने संभाली। धोनी ने करीब 696 दिनों बाद वनडे में कप्तानी की। इसी के साथ उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।


कानपुर। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले में मंगलवार को भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला अफगानिस्तान टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत को जीतने नहीं दिया और मैच टाई रहा। वहीं इस मैच में एक और नई बात देखने को मिली वो थी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी। जी हां भारत का सबसे सफल कप्तान कल अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर टीम लीडर मैदान में उतरा। रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में टीम इंडिया की कमान माही को सौंपी गई।696 दिनों बाद बने कप्तान


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 37 साल के एमएस धोनी ने आखिरी बार 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उस मैच में भारत को 190 रनों से बड़ी जीत मिली थी। इसके बाद विराट कोहली भारत के रेगुलर कप्तान बन गए थे। मगर अब कुल 696 दिनों बाद माही फिर से कप्तान बन मैदान में लौटे हालांकि वह इस बार न तो टॉस जीत पाए और न ही मैच।बतौर कप्तान धोनी का 200वां मैच

एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के खाते में बतौर कप्तान 199 मैच थे। अफगानिस्तान के खिलाफ यह उनके वनडे करियर में कप्तानी का 200वां मैच था। यह रिकॉर्ड बनाने वाले यह पहले भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने 200 वनडे का आंकड़ा नहीं छुआ था।टॉप 3 में हुए शामिलएमएस धोनी सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का आता है। पोंटिंग ने 230 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की जिसमें 165 मैचों में उन्हें जीत मिली। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग आते हैं जिनके नाम 218 मैचों में कप्तानी करके 98 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। वहीं माही ने 200 मैचों में 110 अपने नाम किए हैं।भारत से जीत छीनने वाले 'अफगानी धोनी' की ये 5 बातें जानकर हैरान हो जाएंगे आपएशिया कप : एक अफगानी खिलाड़ी से हार गई पूरी भारतीय टीम, बिना जीते लौटा भारत

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari