भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित वनडे मैचों में 7000 रन पूरे करने वाले 9वें भारतीय बन गए हैं।


कानपुर। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के हीरो भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेल भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। रोहित के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 7 हजार रन दर्ज हो गए। रोहित का यह अचीवमेंट इसलिए भी खास है क्योंकि वह इस मुकाम तक पहुंचाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।कौन है पहले नंबर पर


क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रविवार को पाकिस्तान के लिए खिलाफ शतकीय पारी खेलते ही रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए। रोहित का यहां पहुंचने में 181 पारियां लगीं। वह 7000 वनडे रन वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का है जिन्होंने 161 पारियों में 7 हजार का आंकड़ा छू लिया था वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आते हैं जिन्होंने 174 पारियां खेली थी।कुल नौ भारतीय खिलाड़ी कर चुके ऐसा

रोहित सहित कुल नौ भारतीय खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं। इनके नाम हैं, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग। इसमें सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। ऐसा रहा है रोहित का वनडे करियररोहित शर्मा इस समय भले ही ओपनर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं मगर उन्होंने अपने करियर में कई नंबर पर आकर बल्लेबाजी की। वह तीसरे से लेकर सात नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि सबसे ज्यादा सफलता उन्हें ओपनिंग में मिली। बतौर ओपनर रोहित ने 102 पारियां खेलीं जिसमें उनके बल्ले से 56.10 की औसत से 5048 रन निकले। इसके बाद उन्हें 5वें नंबर पर बल्लेबाजी रास आई। जहां रोहित ने 25 पारियों में 862 रन बनाए।एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तानपाकिस्तान की पिटाई करने वाली हैं ये 5 भारतीय ओपनिंग जोड़ियां, रोहित-धवन सबसे ऊपर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari