दिव्या काकरण ने भारत को 10वां पदक दिला दिया है। रेसलिंग में दिव्या को पदक मिला है।


कानपुर। एशियन गेम्स 2018 में भारतीय लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के खाते में एक और पदक जुड़ गया है। दरअसल, दिव्या काकरण ने फीमेल रेसलिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इसी तरह भारत के खाते में अब तक 10 मेडल जुड़ गए हैं। बता दें कि दिव्या ने महिला के 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ये मेडल अपने नाम किया। इस खेल में मंगोलिया की एक खिलाड़ी को गोल्ड मिला है। दिव्या मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 20 साल है। खास बात ये है कि इन्होंने रेसलिंग महज पांच साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। अब तक इन्हें मिल चुका पदकगोल्डरेसलिंग- 1. बजरंग पुनिया            2. विनेश फोगाट (महिला)शूटिंग-  3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल) सिल्वर शूटिंग-  4. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल)
          5. लक्ष्य (ट्रैप मेन)           6. संजीव राजपूत  (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष)कांस्यशूटिंग- 7. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम)         8. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल)         9. सेपकटाकरा की टीम     रेसलिंग- 10. दिव्या काकरण (महिला 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल)

जानें क्या है सेपकटाकरा, जिसमें भारत जीत लाया मेडल

Posted By: Mukul Kumar