एशियन गेम्स 2018 में सोमवार को मैन्स जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।


कानपुर। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने सोमवार को देश का नाम रोशन कर दिया। जकार्ता में हुए मेन्स जैवलिन थ्रो में नीरज ने गोल्ड मेडल जीत लिया। नीरज का पहला थ्रो 83.46 मीटर रहा हालांकि दूसरे थ्रो में उनका पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसे फाउल माना गया लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 88.06 दूर भाला फेंका। इसी के साथ नीरज ने खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। चौथे थ्रो में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.36 मीटर दूर भाला फेंका। इसी के साथ एशियाड के इतिहास में जैविलन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।भारत के पास कुल 41 पदक


इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के पास कुल 41 पदक आ गए हैं। टूर्नामेंट खत्म् होने में अभी भी चार दिन शेष हैं ऐसे में उम्मीद है भारतीय खिलाड़ी अपनी झेाली में और मेडल लाएंगे। खैर अभी तक भारत के पास 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 ब्रॉज मेडल हैं। भारत का ज्यादातर गोल्ड शूटिंग और रेसलिंग में मिले हैं। हालांकि कबड्डी जैसे खेलों में जहां भारत को निराशा मिली है वहीं सेपकटाकरा जैसे खेल में भारत ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

पीवी सिंधू का एक मेडल और पक्का

एशियन गेम्स 2018 के बैडमिंटन महिला सिंगल मुकाबले में भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने इतिहास रच दिया। 23 साल की सिंधू ने सेमीफाइनल में जापान की अकाने को हराकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ एशियन गेम्स में बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने वाली सिंधू पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अकाने को 21-17, 15-21 और 21-10 से हरा दिया। अब फाइनल में सिंधू का सामना वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर चीनी ताइपे की जू यिंग से होगा। यिंग ने भारत की सायना नेहवाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।एशियन गेम्स बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं पीवी सिंधू, लेंगी सायना की हार का बदलाएशियन गेम्स में एक दूसरे को चीयर कर रहे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari