एशियन गेम्स में भारत के खाते में दो नए पदक जुड़ गए हैं। शूटिंग में सौरभ चौधरी को गोल्ड और अभिषेक वर्मा को कांस्य पदक मिला है।

कानपुर। 18वें एशियन गेम्स में भारत का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दो नए पदक को मिला कर अब तक भारत के खाते में सात पदक जुड़ चुके हैं। शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष की कैटगरी में सौरभ चौधरी ने गोल्ड पर निशाना साधा है। ये पदक सौरभ ने जापानी निशानेबाज तोमोयुकी मत्सुदा को हराकर जीता है। 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ का स्कोर 240.7 रहा, जबकि मत्सुदा का अंक 239.7 रहा। बता दें कि सौरभ चौधरी ने अपने शूटिंग करियर की शुरुआत मेरठ में 2015 से की थी। जर्मनी के सुहल में आयोजित 2018 जूनियर वर्ल्ड कप में इन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते थे।

 


अभिषेक वर्मा को कांस्य
इसके अलावा इसी कैटगरी में अभिषेक वर्मा को कांस्य पदक मिला है। 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक का स्कोर 219.3 रहा। बता दें कि अभिषेक की उम्र अभी 29 साल है। इन्होंने अपने स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत 2015 में हिसार से की थी। इनके वर्तमान कोच का नाम ओमेन्द्र सिंह है। अगर इनकी हॉबीज पर चर्चा करें तो इन्हें स्विमिंग, मोटरस्पोर्ट्स, बैडमिंटन और बॉलिंग का काफी शौक है।
अब तक इन्हें मिल चुका पदक
गोल्ड

रेसलिंग- 1. बजरंग पुनिया
           2. विनेश फोगाट (महिला)
शूटिंग-  3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल)
 
सिल्वर
शूटिंग-  4. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल)
          5. लक्ष्य (ट्रैप मेन)
कांस्य

शूटिंग-
6. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम)
         7. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल)

 

विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान को पटककर जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में एयरफोर्स का जलवा, भारत को दिलाए दो पदक

Posted By: Mukul Kumar