सौरभ के दादा ने की प्रदेश सरकार को स्टेडियम के लिए जमीन देने की घोषणा।

naveen.s@inext.co.in
MEERUT : एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर देश का नाम विश्व में चमकाने वाले सौरभ चौधरी के परिजनों ने सौरभ की तरह ही अपने गांव की अन्य खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए सरकार से गांव कलीना में स्पोट्र्स स्टेडियम बनाने की मांग की है। सौरभ के दादा श्यामवीर चौधरी ने सरकार को इस पहल के लिए अपने स्तर पर गांव में जमीन उपलब्ध कराने तक का ऑफर दिया है। दादा श्यामवीर का कहना है कि सरकार स्टेडियम के विकास के लिए अनुदान दे बाकि जमीन हम गांव में उपलब्ध करा देंगे।
ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बात करते हुए सौरभ चौधरी के दादा श्यामवीर ने बताया कि गांव में सौरभ की तरह ऐसी कई खेल प्रतिभाएं हैं, जिनको यदि सुविधा दी जाए तो वह भी देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं। गांव कलीना से मेरठ 28 से 30 किमी दूर पड़ता है, ऐसे में बड़ौत नजदीक होने के कारण गांव के युवा बिनौली शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस के लिए जाया करते हैं। ब्लॉक स्तर पर गांव में स्टेडियम की सुविधा मिल जाए तो आसपास के युवाओं को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।

एशियन गेम्स में बेटे की जीत पर सौरभ के पिता ने कहा, लोन लेकर कराई तैयारी पर अब चिंता नहीं

सौरभ ने गोल्ड और अभिषेक ने कांस्य पर लगाया निशाना, भारत को एशियन गेम्स में 7 पदक

Posted By: Mukul Kumar