कृष्णानगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटना। कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजर को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : कृष्णानगर एरिया में मंगलवार शाम थाने से चंद कदमों की दूरी पर दो टप्पेबाजों ने कॉलेज से लौट रही असिस्टेंट मैनेजर को अपना शिकार बनाया। टप्पेबाजों ने पता पूछने के बहाने महिला को रोका और बातों में उलझाकर उसकी ज्वैलरी व पर्स हथिया लिया। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही टप्पेबाज मौके से रफूचक्कर हो गए। पीडि़ता ने पति को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पति के संग पीडि़ता कृष्णानगर कोतवाली पहुंची जहां एसएसआई ने तहरीर लेकर जांच की बात कहकर उन्हें वापस लौटा दिया।

महिला को पीछे देखने को कहा और हुए रफूचक्कर

कृष्णानगर के चाणक्यपुरी में रहने वाली नीतू अवस्थी पारा स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में असिस्टेंट मैनेजर हैं। मंगलवार शाम नीतू रोज की तरह वापस घर लौट रही थीं। इसी दौरान जब वे थाने से चंद कदमों की दूरी पर पहुंची तभी दो टप्पेबाजों ने उन्हें पतंजलि स्टोर का पता पूछने के बहाने रोक लिया। नीतू ने उन्हें जानकारी होने से इंकार किया और आगे बढ़ गईं। इस पर टप्पेबाजों ने दोबारा उन्हें रोका और उन्हें बातों में उलझा लिया। नीतू ने बताया कि इसके बाद वे उनके बताए अनुसार ही करती गईं और उन्हें शरीर पर पहनी ज्वैलरी और पर्स हथिया लिया। इसके बाद टप्पेबाजों ने उन्हें पीछे देखने को कहा। नीतू उनके कहे मुताबिक पीछे देखने लगीं, इसी बीच टप्पेबाज वहां से रफूचक्कर हो गए।
अधिकारियों से शिकायत पर केस दर्ज
टप्पेबाजों के फरार होने पर नीतू ने पति आशुतोष अवस्थी को कॉल कर घटना की सूचना दी। आशुतोष पत्नी नीतू के साथ कृष्णानगर कोतवाली पहुंचे और वहां मौजूद एसएसआई को घटना की सूचना दी। पर, एसएसआई ने टप्पेबाजों को तलाश करने की जरूरत नहीं समझी और नीतू से तहरीर लेकर जांच करने की बात कहते हुए उन्हें टरका दिया। आखिरकार, पुलिस के रवैये से निराश आशुतोष ने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से पूरे मामले की शिकायत की। अधिकारियों की फटकार के बाद कृष्णानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

 

 

Posted By: Mukul Kumar