आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 77 तेलंगाना के लिए 38 और मिजोरम के लिए 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसके लिए कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रमुख अमित शाह भी शामिल हुए। बैठक के बाद  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। जेपी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कुल छत्तीसगढ़ की पहली सूची में 77 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नामों को शामिल किया गया


छत्तीसगढ़  की लिस्ट में 14 महिला उम्मीदवार के नाम और और 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नामों को शामिल किया गया है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से मैदान में उतारने का फैसला किया। वहीं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ की खरसिया सीट से और जनजातीय नेता रामदयाल उइके पाली  तनखार (एसटी) सीट से मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीजेपी ने तेलंगाना में 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की। वहीं मिजोरम के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। विधानसभा चुनाव तारीखों का मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया

बता दें कि हाल ही में विधानसभा चुनाव की तारीखों का मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। वहीं मध्य प्रदेश और मिजाेरम में एक दिन और राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाएंगे जाएंगे। राजस्थान और तेलंगाना की बात करें तो यहां 7 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना होगी। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कब-किस राज्य में होंगे मतदान

निकाय चुनाव मतगणना : जम्मू में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी तो घाटी में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन

Posted By: Shweta Mishra