30 नवंबर : अभ्यर्थियों की ओर से साक्ष्य सहित आवेदन प्रस्तुत होगा।

01 से 15 दिसंबर : बीएसए के डाटा से आवेदन पत्रों का मिलान होगा।

16 से 22 दिसंबर : फीस वासपी के वैध आवेदन पत्रों के आधार पर सूची बनेगी।

23 दिसंबर से सात जनवरी : परिषद डायट प्राचार्यो के आरटीजीएस से जरिए उनके खाते में धन भेजेगा।

08 से 23 जनवरी : डायट प्राचार्य अभ्यर्थियों के खाते में धनराशि भेजेंगे।

-बेसिक शिक्षा परिषद ने फीस वापसी के लिए जारी की गाइड लाइन

-जिलों के डायट में अभ्यर्थियों को फीस वापसी के लिए करना होगा आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 72825 पदों पर नियुक्ति के लिए 2012 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के शुल्क वापसी को लेकर आठ साल बाद आखिर गाइडलाइन जारी हो गई। इससे करीब 290 करोड़ रुपए का भुगतान होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी की। अभ्यर्थियों को फीस वापसी के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आवेदन करना होगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों के खाते में आरटीजीएस के जरिए सीधे शुल्क वापसी हो जाएगी। इसके लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिया गया है।

आवेदन के साथ देने होंगे साक्ष्य

डायट्स में शनिवार से आवेदन लिए जाएंगे.फीस वापसी के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट या फिर वाहक के माध्यम से भी भेजने की सुविधा दी गई है। शुल्क वापसी का आवेदन 30 नवंबर तक किया जा सकेगा। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को उसके साक्ष्य भी देंगे होंगे। डायट प्राचार्य आवेदन पत्र व शुल्क जमा करने संबंधी साक्ष्य का मिलान प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2012 की काउंसिलिंग के लिए परिषद की ओर से पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराए गए एक्सेल डाटा से करेंगे। साक्ष्यों के मिलान के बाद फीस वापसी के लिए वैध आवेदन पत्रों के आधार पर अंतिम सूची तैयार की जाएगी, जो परिषद कार्यालय को इस आशय से भेजी जाएगी कि उनके जिले में शुल्क वापसी के लिए कितनी धनराशि की जरूरत है। सचिव ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी की ओर से शुल्क जमा किए जाने की पुष्टि होने पर अनिवार्य रूप से अभ्यर्थी को शुल्क वापस किया जाना है। जिससे कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके।

Posted By: Inextlive