गज केशरी योग और हस्त नक्षत्र इस दिन शादियों को बनाएगा खुशहाल

इस दिन विवाह पर ग्रहों का अमृत योग, शहर में हैं सैकड़ों शादियां

ALLAHABAD: सहालग का सीजन और उसके साथ वेलेंटाइन वीक का एहसास ही अलग फील देता है। इस बार वेलेंटाइन-डे का एहसास सैकड़ों जोड़ों के जीवन में प्यार की मिठास घोलेगा।

11.12 बजे से शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पं। विद्याकांत पांडेय ने बताया कि विवाह के लिए अराधना, रोहिणी और हस्त नक्षत्र को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस बार 14 फरवरी को शुक्र ग्रह के अपने उच्च राशि में संचरण करने के साथ ही हस्त नक्षत्र का शुभ मुहूर्त रात 11.12 बजे के बाद शुरू हो रहा है। विशेष महत्व मंगल मुहूर्त के बाद तक बना रहेगा। 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर शहर में सैकड़ों शादियां होनी है। इस दिन शुक्र ग्रह उच्च राशि में संचरण कर रहा है। साथ ही गज केशरी योग और हस्त नक्षत्र के संयोग में जन्म जन्मांतर के रिश्ते कपल्स को जीवन भर खुशहाली प्रदान करेगा।

वेलेंटाइन-डे पर इस बार ग्रह नक्षत्र का संयोग कई वर्ष बाद बन रहा है। शुक्र का उच्च राशि में होना, गज केशरी योग, हस्त नक्षत्र विवाह करने वालों के जीवन को उत्तम और सौभाग्य वृद्धि का कारक बनाएगा।

पं। दिवाकर त्रिपाठी, पूर्वाचली उत्थान ज्योतिष संस्थान

Posted By: Inextlive