हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय अवश्य आता है जब मेहनत तो अपार करता है लेकिन भाग्य बिल्कुल भी साथ नहीं देता। हर कार्य में न चाहते हुए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता है। हर कार्य में असफलता मिलती है।

हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी ऐसा समय अवश्य आता है जब मेहनत तो अपार करता है, लेकिन भाग्य बिल्कुल भी साथ नहीं देता। हर कार्य में न चाहते हुए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता है। हर कार्य में असफलता मिलती है।

धन कमाने के अथक प्रयास विफल हो जाते हैं और पैसा पानी की तरह हाथ से निकलता जाता है। ऐसी परिस्थिति से निजात पाने के लिए आप नीचे दिये गये 5 पारंपरिक सरल उपायों को अपना सकते हैं और रूठी किस्मत को बदल सकते हैं।

कच्ची हल्दी भगवान कृष्ण को अर्पित करें   

      

1. महीने के पहले बुधवार को रात में कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें। अगले दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें।

2. नियमित रूप से केले के पेड़ में जल अर्पित करने और घी का दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है।

3. शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।

ऐसा करने से तिजोरी नहीं होगी खाली


4. अपनी तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां और एक तांबे का सिक्का रखें। इससे आपकी तिजोरी में धन हमेशा भरा रहेगा।

5. प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।                                                                                                                 

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

विंड चाइम लगाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, घर में आएगा सौभाग्य

फेंगशुई टिप्स: घर या वर्कप्लेस पर रखें ये 4 चीजें, मिलेगी सफलता और समृद्धि

 

 


Posted By: Kartikeya Tiwari