-15 लाख रुपए अकाउंट में आने का दिया था लालच

BAREILLY: मोबाइल कंपनी का टॉवर लगवाने के नाम पर हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने अकाउंट में 15 लाख रुपए आने के बहाने अलग-अलग तरह से 64 हजार रुपए जमा करा लिए। काफी समय बाद भी जब अकाउंट में रुपए नहीं आए तो पीडि़त ने एसएसपी ऑफिस में संपर्क किया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

खुद को बताया कंपनी का अधिकारी

कटरा चांद खां, बारादरी निवासी मदनलाल के मुताबिक मोहित पांडेय नाम के शख्स ने खुद को मोबाइल टॉवर कंपनी का अधिकारी बताकर उससे फोन पर संपर्क किया था। उसने कहा था कि उसकी जमीन पर टावर लगेगा, जिसके बदले में उसके अकाउंट में 15 लाख रुपए दे दिए जाएंगे। इसके लिए उससे 12 सितंबर को 2200 रुपए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर जमा कराए। उसके बाद अलग-अलग फीस के बहाने 5 बार में उससे 64 हजार रुपए ले लिए। आरोप है कि उससे सादा कागज पर एक एग्रीमेंट भी साइन करा लिया और जल्द ही रुपए आने का लालच दिया। फोन करने वाले ने जो एड्रेस बताया था वह कोलकता का है। मदनलाल ने 15 लाख रुपए अकाउंट में न आने पर 64 हजार रुपए वापस मांगे तो उससे 20 हजार रुपए और जमा करने के लिए बोला। जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मरवा देगा।

Posted By: Inextlive