संसद के केंद्रीय हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पोर्ट्रेट लगाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इसका अनावरण 25 दिसंबर को पूर्व पीएम की बर्थ एनिवर्सिरी पर किया जाएगा।

नई दिल्ली (एएनआई)।  पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानति अटल बिहारी वाजपेयी का पोर्ट्रेट संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय हॉल में स्थापित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में संसद की पोर्ट्रेट कमेटी की बैठक में कल इस पर फैसला लिया गया। बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, तम्बी दुराई, भर्तुहरि मेहताब, सुदीप बंदोपाध्याय, जितेंद्र रेड्डी, अनंत गीते और सत्यनारायण जटिया शामिल थे।
सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव
सूत्रों की मानें ताे बैठक में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लाइफ साइज पोर्ट्रेट (जीवन आकार चित्र) को उनकी बर्थ एनिवर्सिरी पर 25 दिसंबर को केंद्रीय हॉल में लगाने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया था। खास बात तो यह है कि इस प्रस्ताव पर सत्ता और विपक्ष दलों के सभी नेताओं के एकमत होकर सहमति दिखाई। ऐसे में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया।

जब अटल जी ने खत में लिखा... 'कवि सम्मेलन में जाना चाहता था, सीनेटर टपक पड़े'

बरेली: अटलजी की तस्वीरों की बढ़ गई डिमांड

Posted By: Shweta Mishra