भारत की दो महिला एथलीटों को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


इंटरनेशनल एसोसिएशंस ऑफ़ एथलेटिक्स फ़ेडरेशंस (आईएएएफ़) की जाँच में मनदीप कौर और जुआना मुर्मू का सैंपल पॉजिटिव पाया गया। भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन के निदेशक एमएल डोगरा ने पत्रकारों को बताया कि 25 मई को ये जाँच हुई और जाँच में दोनों एथलीटों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया।सोमवार को उनके बी सैंपल की जाँच भी पॉजिटिव पाई गई.  इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

बैठकमनदीप कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। जबकि जुआना मुर्मू ने एशियाई खेलों के दौरान 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन वे कोई पदक नहीं जीत पाई थी। मनदीप को मिथेनडाइनोन और स्टैनोज़ोलोल लेने का दोषी पाया गया, जबकि जुआना को मिथेनडाइनोन लेने का दोषी पाया गया। ये दोनों दवाएँ वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की सूची में प्रतिबंधित हैं।
एमएल डोगरा ने बताया कि अब आईएएएफ़ की अनुशासन समिति की अगले महीने बैठक होगी, जिसमें इन खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाए जाने पर कोई फ़ैसला

Posted By: Inextlive