शिवसेना की दखलंदाजी के चलते पुणे में होने वाला पाकिस्‍तानी सिंगर आतिफ असलम का कांसर्ट रद्द हो गया है. इस बात से वे काफी हर्ट हैं और कह रहे हैं कि यहां गाने से हुई कमाई पर पूरा टैक्‍स भारत सरकार को देता हूं फिर भी मुझे बाहरी कह कर प्रोग्राम क्‍यों नहीं करने दिया जाता.


आतिफ असलम का कहना है कि हिंदुस्तान के कलाकारों को पाकिस्तान में भी फैंस बेहद पसंद करते हैं. असल में शिवसेना के विरोध के बाद आतिफ का पुणे में 25 अप्रैल को होनेवाला शो रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से वे बेहद आहत हैं. भारत में अपने फैंस के बारे बाद करने के साथ आतिफ कहते हैं कि कभी पाकिस्तान आकर देखिए लोग पायेंगे कि वहां लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी को आज तक बडे प्यार से सुना जाता है. पाकिस्तान में भी लोग किशोर कुमार की सिंगिंग के फैन हैं. वहां के लोग बॉलीवुड स्टार्स के स्टाइल को फॉलो करते हैं.  
जहां तक 25 अप्रैल को होनेवाले उनके कार्यक्रम की बात है तो आतिफ ने बताया है कि उनके प्रोग्राम्स के लिये सारी क्लीयरेंस अरेंज करना शो के ऑग्रेनाइजर्स की रिस्पांसिबिलिटी होती है. वे एक आर्टिस्ट हैं और गाते वक्त यह नहीं सोचते कि सुनने वाला हिंदू है या मुसलमान. वे मानते हैं कि संगीत की कोई सीमा या लेंग्वेज नहीं होती. उन्होंने ये जरूर कहा कि जब भी वे भारत में होने वाले प्रोग्राम्स से अर्न करते हैं तो इस देश की सरकार को पूरा टैक्स अदा करते हैं ऐसे में उनके प्राग्राम को रुकवाना उनकी समझ से परे है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth