-कोर्ट से मांगी चुनाव लड़ने की अनुमति और तीन सप्ताह की जमानत, 29 को होगी सुनवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नैनी जेल में बंद पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बाहुबली ने अपने अधिवक्ता के जरिए एमपी/एमएलए कोर्ट में अर्जी देकर चुनाव लड़ने की अनुमति के साथ ही तीन सप्ताह की जमानत मांगी है. इस पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

जेल में रहकर नहीं हो सकता प्रचार

पूर्व सांसद अतीक अहमद के अधिवक्ता दयाशंकर मिश्रा, निसार अहमद, सौलत हनीफ, राधेश्याम पांडेय ने एमपी/एमएलए कोर्ट में विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के समक्ष अर्जी देकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है. अधिवक्ताओं द्वारा दी गई अर्जी में कहा गया है कि पूर्व सांसद नैनी जेल में बंद हैं. वह वाराणसी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने नामांकन पत्र खरीद लिया है. नामांकन के बाद जेल से चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है, इस कारण अल्पकालिक जमानत की मंजूरी दी जाए. पूर्व सांसद की ओर से अर्जी में कहा गया है कि उन्हें चुनाव लड़ने की अधिकारिता प्राप्त है. विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने याची के अधिवक्ताओं के तर्क सुनने के बाद अपने आदेश में उल्लिखित किया कि मामला प्रकीर्णवाद दर्ज हो. अभियोजन की आपत्ति आमंत्रित हो, सुनवाई के लिए अर्जी 29 अप्रैल को पेश हो.

Posted By: Vijay Pandey