राजपुर रोड पर एटीएम क्लोनिंग के प्रयास का मामला

विरोध और हंगामा देख कार छोड़कर फरार हो गए ठग

देहरादून

राजपुर रोड पर फॉरेस्ट हेडक्वार्टर के सामने सैटरडे को एचडीएफसी बैंक एटीएम के पर शातिर एटीएम क्लोनिंग गैंग के बदमाशों ने मशीन हैंग कर एक युवक का एटीएम कार्ड अपने स्कीमर में स्वैप कर लिया। युवक ने स्कीमर के बीप की आवाज सुनकर विरोध किया तो विवाद हो गया। एटीएम के बाहर कार लेकर खड़े बदमाशों के दो साथी भी अंदर पहुंचे और झगड़ने लगे। युवक ने शोर मचाया तो बदमाश बाहर निकले और कार में बैठकर जाने लगे। शोर-शराबा सुन पास से गुजर रहे एक युवक ने अपनी थार जीप बदमाशों की गाड़ी के आगे लगा दी। मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। खुद को घिरता देख बदमाश कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों कर कार जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक घटनाक्रम राजपुर रोड पर सैटरडे दोपहर बाद साढ़े 3 बजे हुआ। राज प्लाजा में मोबाइल शॉप ओनर अभयवीर ने शॉप पर ही काम करने वाले लड़के अंकित को अपना एटीएम कार्ड देकर कैश विड्रा करने भेजा था। अंकित एचडीएफसी के एटीएम पर पहुंचा तो वहां कार्ड लगाने के बाद भी कैश नहीं निकला। दो तीन बार ट्राई किया तो पास खड़े युवक ने उससे बातचीत शुरू कर दी और कार्ड में खराबी बताकर चेक करने के बहाने ले लिया। तभी दूसरा युवक अंदर आया और उसने अंकित को बातों में उलझा लिया। तभी जिस लड़के के हाथ में अंकित का एटीएम कार्ड था उसने जेब से कोई मशीननुमा डिवाइस निकाली और एटीएम कार्ड को उसमें स्वैप कर लिया, बीप की आवाज आई तो अंकित का ध्यान उस ओर गया। अंकित ने उससे पूछा कि एटीएम कार्ड के साथ क्या किया तो वह कार्ड वापस लौटाकर जाने लगा। अंकित ने उसे पकड़ना चाहा और शोर मचाया तो दूसरा युवक बीच में आ गया। अंकित एटीएम के गेट पर खड़ा हो गया और दोनों को निकलने नहीं दिया, व मोबाइल से अपने ओनर को कॉल करने लगा। तभी दूर खड़ी एक कार में से उतर कर दो युवक और आ गए। चारों ने धक्का मुक्की कर अंकित को हटाया और एटीएम से निकलकर तेजी से कार में जा बैठे .शोर मचाते हुए अंकित भी उनके कार के पास पहुंच गया। बदमाशों ने कार स्टार्ट की तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपनी थार जीप बदमाशों की कार के आगे लगा दी, बदमाश कार छोड़ भागे। इस दौरान अभयवीर भीमौके पर पहुंच गए। पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार जब्त कर बदमाशों की तलाश में शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को संदेह है कि हरियाणा की उसी गैंग के बदमाश हो सकते हैं जिन्होंने पिछले दिनों एटीएम कार्ड की डिटेल्स स्कीमर में स्वाइप कर पिछले दिनों कई वारदातें की हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive