कॉलेज की बिल्डिंग में लगा था 15 किमी दूर पड़ा मिला 1.7 लाख था कैश सीसीटीवी में संदिग्ध कार आई नजर।


agra@inext.co.inAGRA : फतेहपुर सीकरी हाईवे स्थित कॉलेज से सटे एटीएम को शनिवार की रात बदमाश उखाड़ ले गए। रविवार की सुबह टूटी हुई मशीन 15 किमी। दूर खेत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ अछनेरा व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने मामले में कौरई टोल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।गार्ड नहीं रहता एटीएम परकस्बा किरावली से दो किमी. आगे सीकरी की तरफ हाईवे पर सांसद चौधरी बाबूलाल के बेटे का चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के नाम से कॉलेज है। मेन गेट पर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम पर कोई गार्ड नहीं रहता। शनिवार की रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने एटीएम को निशाना बना लिया। बदमाश एटीएम को ही उखाड़ ले गए।खेत में टूटी मिली मशीन


रविवार सुबह आठ बजे फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर और कराही के बीच हाईवे किनारे झाडिय़ों में ग्रामीणों ने टूटी हुई एटीएम मशीन देखी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ नम्रता श्रीवास्तव सभी फोर्स के साथ पहुंच गईं। मौके पर डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। बीडीएस को भी मौके पर बुला लिया गया था। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।पेट्रोलिंग पर उठा सवालरात में हाईवे पर सन्नाटा रहता है। हाईवे पर एटीएम होने के बाद भी वहां कोई गार्ड तैनात नहीं था। लोगों ने बताया कि यहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग भी कम रहती है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।किसी वाहन से आए होंगे एटीएम मशीन को इतनी दूर ले जाना आसान नहीं है। माना जा रहा है कि बदमाश अपने साथ कोई न कोई वाहन लाए होंगे, जिसमें लादकर मशीन को ले जाया गया। मशीन को उखाडऩा भी आसान नहीं है। बदमाशों ने यहां पर मशीन उखाडऩे के लिए पूरा समय दिया होगा। मौके पर गैस कटर से काटने के निशान हैं। साथ ही कुछ पेच भी पड़े मिले हैं। डीवीआर भी ले गए चोर

एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों ने टेप लगा दिया। डीवीआर चोरी कर ले गए। फुटेज में एक संदिग्ध कार दिखाई दी है। माना जा  रहा है कि बदमाश इसी कार से यहां पर आए होंगे और इसी कार में मशीन को लाद कर ले गए होंगे। पुलिस के मुताबिक मशीन में 10 लाख रुपये डाले गए थे। 7 किमी आगे कौरई टोल है। वहां पर पुलिस ने फुटेज खंगाले हैं। पुलिस को फुटेज से सुराग मिल सकता है।14 फरवरी को डाला गया था कैशपुलिस के मुताबिक 14 फरवरी को एटीएम में कैश डाला गया था। एटीएम में करंट बैलेंस 170600 मात्र था। 24 फरवरी को चोर एटीएम निकाल ले गए। चोरों को इसमें मोटी रकम होने का अंदेशा रहा होगा। तभी वह इतनी मेहनत से पूरी मशीन ही उठा ले गए।एटीएम में 1.7 लाख कैश था। मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।अमित पाठक, एसएसपी

Posted By: Mukul Kumar