RANCHI : सिटी में एटीएम से ठगकर पैसे की निकासी करनेवाला गिरोह फिर एक्टिव हो चला है. ट्यूजडे को सिटी की दो महिलाओं से ठगकर उनके अकाउंट से हजारों रुपए निकाल लिए गए. सबसे शॉकिंग आस्पेक्ट यह है कि इस बार क्रिमिनल्स ने नया हथकंडा अपनाया. दोनों ही मौकों पर एटीएम मशीन का स्क्रीन खराब हो जाने के बाद एक युवक हेल्प करने का बहाना बनाकर आया और बाद में उनके एकाउंट से पैसे निकाल लिए गए.


स्क्रीन हो गया था काला ट्यूजडे को जो दो केसेज सामने आए हैैं, उसमें पीडि़त महिलाओं ने कंप्लेन करते हुए बताया कि एटीएम कार्ड का पासवर्ड डालने के बाद अचानक स्क्रीन काला पड़ गया। काफी देर तक ऐसी ही स्थिति रही। थोड़ी देर के बाद वहां एक युवक आया। उसने पैसे निकालने में हेल्प करने की बात कही। लेकिन युवक पैसा नहीं निकाल सका। जब दोनों ही महिलाएं एटीएम से पैसे नहीं निकलने के बाद बाहर निकल कर लौटने लगीं, तो कुछ दूरी तक जाने पर उनके मोबाइल में दस हजार रुपए निकाले जाने का एसएमएस आ गया।सिक्योरिटी भगवान भरोसेमहिलाओं के साथ एटीएम में धोखाधड़ी के जैसे मामले आए हैैं, उससे एक बार फिर से एटीएम की सिक्योरिटी को लेकर क्वेश्चंस उठने लगे हैैं। इससे पहले कई ऐसे केसेज आ चुके हैैं, जिनमें क्राइम करने में गाड्र्स की  ही भागीदारी पाई गई थी।


क्लोनिंग कर निकाला था पैसा

2012 में एटीएम क्लोनिंग की घटना रांची में घट चुकी है। उस समय क्रिमिनल्स ने सिटी में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर एक ही दिन में कई लोगों के एकाउंट्स से लाखों रुपए उड़ा लिए थे। जिन लोगों के केसेज सामने आए थे, सभी लोगों का एक हीं तरीके से पैसा निकाला गया था। सभी लोगों ने किसी ना किसी पेट्रोल पंप पर कार साफ करनेवालों के यहां से जेली खरीदा था और वहां पैसे का भुगतान अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के माध्यम से किया था। वहीं पर तैयार हो गया था सभी लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन। फिर उसके बाद लोगों के एकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।एक साथ हैं दो एटीएम मशीनसिटी में कई अलग-अलग बैंकों की एटीएम हैं, जहां एक ही सेंटर में दो-दो एटीएम लगी हुई हैं। इससे एक साथ दो लोग अंदर चले जाते हैं। कुछ लोग जो टेक्निकली स्मार्ट होते हैं, वह दूसरे की प्रोसेस को भी ध्यान से देखते हैं और बाद में कुछ भी स्कोप होने पर इसका यूज भी कर लेते हैं।

Posted By: Inextlive