GORAKHPUR: घोषीपुरवा नंबर दो में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. अचानक पथराव से अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस की सख्ती के बाद ग्रामीण पीछे हटे और फिर 25 डिस्मिल जमीन से कब्जा हटाया जा सका है. टीम कोर्ट के आदेश पर गांव में पहुंची थी. चिलुआताल के घोषीपुरवा नकहा नंबर दो राजाराम यादव की जमीन से कब्जे हटाने तहसीलदार की अगुवाई में टीम गुरुवार को पहुंची थी. पांच डिस्मिल जमीन पर राजाराम का गौशाला था. बाकी पर अन्य कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया था. टीम ने जैसे काम शुरू किया तमाम ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और विरोध करने लगे.

प्रशासनिक अफसरों ने कोर्ट के आदेश का हवाल दिया तो वह उग्र होकर पत्थरबाजी करने लगे. बाद में थाने से पर्याप्त फोर्स आने के बाद कब्जे को हटाया जा सका है. राजाराम यादव की जमीन पर राज गौशाला बन गया था. राजाराम ने कोर्ट में जमीन से कब्जा हटवाने की अर्जी डाली थी. जिस पर कोर्ट ने प्रशासन को जमीन खाली कराने का आदेश दिया था.

Posted By: Syed Saim Rauf