अफगानिस्तान के एक सरकारी बिल्डिंग पर आत्मघाती हमला किया गया है। इसमें 43 लोगों की जान चली चली गई है।


काबुल (रॉयटर्स)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सरकारी परिसर से अधिकारियों ने मंगलवार को 43 शवों को बरामद किया, जिन्हें एक आत्मघाती हमलावर और असॉल्ट रायफल से लैस कुछ चरमपंथियों ने सोमवार को हमला में मार दिया था। आत्मघाती हमलावर ने पहले काबुल के पूर्वी इलाके में स्थिति सार्वजनिक कल्याण विभाग की इमारत के सामने अपनी विस्फोटक पदार्थों से भरी कार को उड़ाया, इसके बाद चरमपंथियों ने लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ हमलावरों ने मिनिस्ट्री फॉर मार्टियर्स एंड डिसेबल्ड पर्सन के भवन में लोगों को बंधक बना लिया, जिन्हें छुड़ाने के लिए स्थानीय सुरक्षा बलों ने लंबे समय तक आतंकियों के साथ गोलीबारी की। 350 नागरिकों को निकाला गया बाहर
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने कहा कि अब तक 43 शव और 10 घायलों को घटनास्थल से एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है। सरकारी परिसर के अंदर सात घंटे तक चली मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन आतंकवादी ढेर हो गए। सोमवार की रात ऑपरेशन शुरू करने से पहले परिसर से 350 नागरिकों को बाहर निकाला गया। हालांकि, किसी भी आतंकी समूह ने इस खतरनाक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह हमला तालिबान के आतंकियों ने की है क्योंकि अफगानिस्तान में ऐसे हमले आम तौर पर वही किया करते हैं।

Posted By: Mukul Kumar