-यूपी 100 के सिपाही ने दर्ज कराई एफआईआर

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी सड़क पर ट्रक खड़े होने की सूचना पर जब यूपी 100 पर पहुंची तो कालर के साथ मौजूद शख्स ने पुलिस पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया। कॉलर का साथी शराब के नशे में था। वह खुद को बीजेपी प्रदेश महामंत्री बताकर तुरंत ट्रक हटाने की बात कह रहा था। जबकि पीआरवी स्टॉफ ट्रकों के ड्राइवर बुलाकर ट्रक हटवाने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान शख्स ने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। यही नहीं विरोध करने पर हाथापाई की। इस पर सिपाही ने एरिया के चौकी इंचार्ज को बुला लिया तो धमकी देने वाले वहां से भाग निकले।

ट्रकों के हटवाने के लिए की फर्जी कॉल

पीआरवी 3470 में तैनात सिपाही राजकुमार सिंह 13 सितंबर की देर रात ड्यूटी पर थे। उसी दौरान यूपी 100 पर अशोक काला ने कॉल की। अशोक ने बताया कि ट्रकों की वजह से दिक्कत हो रही है। जब वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से ट्रक खड़ा था। इसके अलावा दो ट्रक साइड में खड़े थे। जब वह मौके पर पहुंचे तो अशोक काला और उसके दोस्त प्रमोद सागर कुमार शराब के नशे में था। उन्होंने सिर्फ परेशान करने के लिए कॉल की थी। जब राजकुमार के साथ मौजूद होमगार्ड ने दोनों को दोबारा ऐसी हरकत करने से मना किया तो नशे में वह पुलिस पर हावी हो गए। प्रमोद ने खुद को भाजपा का प्रदेश महामंत्री बताते हुए अशोक के साथ मिलकर होमगार्ड सूरज पाल से हाथपाई शुरू कर दी। जब सिपाही राजकुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उससे भी मारपीट की और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए हत्या की धमकी दी।

Posted By: Inextlive