-झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग मोड़ पर बाइक सवारों ने गाड़ी पर किया पथराव व फायरिंग

-पीडि़तों की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर सहित तीन नामजद व तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

PRAYAGRAJ: झूंसी के छतनाग मोड़ पर सोमवार सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव व उनके बीडीसी भाई राज कुमार पर हमला हो गया. मोड़ पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. कुछ युवक उनकी गाड़ी पर पथराव करने लगे. इस हमले में उनका प्राइवेट गनर चोटिल हो गया. यह देख ग्रामीण दौड़ पड़े. लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गए. नाराज ग्रामीणों ने झूंसी थाने का घेराव शुरू कर दिया. खबर मिलते ही एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया. राज कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

कई दिन से चली आ रही अदावत

थाना क्षेत्र के छतनाग गांव निवासी अशोक यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं. उनकी पत्नी गांव की प्रधान हैं. जबकि भाई राजकुमार यादव बीडीसी हैं. इन दिनों राजकुमार ब्लॉक प्रमुख बहादुरपुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुटे हैं. बताते हैं कि इसी सिलसिले में सोमवार को अशोक व राजकुमार भाई शिव नारायण के साथ अपनी गाड़ी से कुछ बीडीसी से सम्पर्क करने जा रहे थे. छतनाग गांव के मोड़ पर जैसे ही वह पहुंचे कि बाइक सवार युवकों ने उन पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. यह देख अशोक का प्राइवेट गनर चित्रकूट निवासी जवाहर द्विवेदी गाड़ी से उतर पड़ा. बाहर आते ही हमले में वह घायल हो गया. तब तक गोलियों की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आते देख हमलावर फरार हो गए. झूंसी थाने पहुंचे ग्रामीणों ने घेराव शुरू कर दिया. इसके बाद राज कुमार ने बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख अरुणेंद्र उर्फ डब्बू, डब्बू के भाई चंद्रजीत व अमरजीत सहित तीन अन्य के खिलाफ तहरीर दिया. पुलिस ने उनकी तहरीर पर हत्या के प्रयास व बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

वर्जन

हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. बीडीसी राज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है. दोनों पक्षों में कई साल से रंजिश चली आ रही है. इन दिनों प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी चल रही थी.

-नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी गंगापार

Posted By: Vijay Pandey