'In my long career as an actor I've realised there are two kinds of challenges emotional and physical. '


'जीनत चिल्ला रही थी, 'बचाओ, बचाओ' और मैं उसे जमीन में पटक कर उसका रेप करने की कोशिश कर रहा था.' इस बात को जितनी सहजता से राज बब्बर ने कह दिया उतनी सहजता से वह यह सीन कैमरे के आगे नहीं दे पाए थे. बात हो रही फिल्म 'इंसाफ का तराजू' की, फिल्म में जीनत अमान एक्ट्रेस थी और राज बब्बर एक्टर. फिल्म के एक सीन में राज को जीनत का रेप करना था, जिसके लिए उन्हें जो मशक्कत करनी पड़ी उसे वही जानते हैं. बकौल राज, 'जब मुझे इस सीन के बारे में पता चला तो मैं पसीने पसीने हो गया और सीधे डाएरेक्टर के पास पहुंच गया सीन कटवाने के लिए. ' दरअसल राज का जीनत के सान रेप सीन देना उनके लिए वाकई काफी टफ था. उस समय जीनत एक इस्टैब्लिश्ड एक्ट्रेस थी और राज एक न्यूकमर.


राज के नरवस होने की बात जब जीनत को पता चली तो उन्होंने सीन को पर्फेक्टली फिल्माय जाने की कमान अपने हाथों में लेली. राज बताते हैं, 'जीनत मेरे पास आईं और मुझे रिलैक्स करने के लिए सीन के शूट होने से पहले एक बार रिहर्सल करने को कहा.'  राज इस बात के लिए तैयार हो गए और रिहर्सल दौरान ही उनकी आधी झिझक दूर हो गई.

उन दिनों को याद करते हुए राज कहते हैं कि 'मैं उस दिन से जीनत की बहुत इज्जत करने लगा. उस सीन को कामयाब तरीके से फिल्माने का श्रय जीनत को ही जाता है. '

Posted By: Garima Shukla