RANCHI: मंगलवार को बड़ा तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास करनेवाली एक 30 वर्षीया महिला को कोतवाली पुलिस ने बचा लिया है। कोतवाली थाना पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई। कोतवाली थानेदार श्यामानंद मंडल ने पहले महिला को समझाया फिर उसके ससुराल वालों को। देर शाम तक कोतवाली थाने में ड्रामा चलता रहा।

क्या है मामला

थाने में महिला ने कहा कि वह संबलपुर ओडि़शा की रहनेवाली है और रांची के अपर बाजार निवासी एक युवक से उसकी शादी हुई है। ससुराल वाले उस पर मायके से दो लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहे थे। उसे सास और देवर द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था। इस वजह से वह बड़ा तालाब में सुसाइड करने जा रही थी। महिला ने थाना प्रभारी से कहा कि उसे बहुत ही प्रताडि़त किया जा रहा है। वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि उसे कोई तकलीफ नहीं दी जाती है। इस पर महिला बिफर गई और कहा कि उसे कुछ नहीं करना है और वह बच्चे को उठाकर वापस जाने लगी। इस पर परिजनों ने कहा कि महिला को रोकें, नहीं तो वह कुछ कर लेगी। कोतवाली पुलिस ने मामले को खुद हैंडल करने की बात कहीं।

Posted By: Inextlive