बाजार में मोदी राखी की दिनोंदिन बढ़ रही बिक्री

बच्चों के मन को भा रही कार्टून वाली स्पेशल राखियां

Meerut । रक्षाबंधन के नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई है। बाजारों में हर तरफ इस बार विभिन्न तरह की राखियां मार्केट में दिखाई दे रही हैं। इस बाजार में मोदी राखी की बिक्री अधिक देखने को मिल रही है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी हैलीकॉप्टर में सवार है। जो कि हर किसी वर्ग के व्यक्ति की मांग बनी हुई है।

बच्चों के लिए के कार्टून राखी

छोटे बच्चों को लुभाने के लिए इस साल कई तरह के कार्टून की राखियों को लाया गया। जोकि बच्चों की पहली पसंद बन रही है। छोटा भीम, बेनटेन, बाल गणेश, डोरीमान, मोटू पतलू, मिक्की माउस, स्पाडर मैन इत्यादि।

विश्ोष थाली

इस साल बाजारों में रेडीमेड रोली चावल की प्लेट उपलब्ध है। इस रेडीमेंड प्लेट में पहले से ही रोली, चावल, राखी पैक है।

सस्ती व महंगी राखी

बाजारों में सस्ती से सस्ती व महंगी से महंगी राखी उपलब्ध है। बाजारों में कुंदन वाली राखी, नग वाली, चंदन वाली, लेडीज लुब्बा, ब्रेसलेट आदि राखी है।

हर साल की तरह इस साल भी बाजारों में कई प्रकार आकर्षक राखियां आई हैं। जो बच्चों और लोगों की पसंद बनी हैं।

अनुज, व्यापारी

इस बार राखी के पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। कार्टून वाली राखी से लेकर राजनीतिक व्यक्तियों से जुड़ी राखियां भी आ रही हैं। ग्राहकों की डिमांड पर हम कुछ नए प्रोडक्ट लाते रहते हैं।

प्रेम गुप्ता, व्यापारी

Posted By: Inextlive