Allahabad:आज भगवान वेणीमाधव के पूजन का दिन था. वैसे तो दारागंज स्थित वेणीमाधव मंदिर में रोज लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन मौका खास था तो लोग भी उसी आस्था भाव से पहुंचे थे. वेणीमाधव के मूर्ति की आकर्षक सजावट देख लोग निहाल हो गए तो भक्त का ऐसा जमावड़ा हुआ कि भगवान की एक झलक पाना मुश्किल होने लगा. दिन में निकली शोभा यात्रा में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.


एक झलक की ख्वाहिशशोभा यात्रा ऐसी कि हर किसी की आंखें बस एक झलक पाने को तरस रही थीं। लोगों का हुजूम शोभा यात्रा के दौरान भगवान का दर्शन करने की कोशिश में लगा रहा। मौका था थर्सडे को आयोजित हुए भगवान वेणीमाधव जी के भव्य शोभा यात्रा। दारागंज स्थित मंदिर से निकली शोभा यात्रा एरिया के प्रमुख चौराहों निराला मार्ग, पुरानी जीटी रोड, नागवासुकी मंदिर से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते भक्तों को रेला भगवान के दर्शन को सड़क पर उमड़ा रहा। भगवान की शोभा यात्रा एरिया के जिस रोड से निकली, वहां पर लोगों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया और जयकारे लगाए। शोभा यात्रा के दौरान जुलूस में सांसद कपिल मुनि करवरिया, महामण्डलेश्वर श्री विभूति समेत अन्य लोग मौजूद रहे. 

रात में हुई भव्य आरती
सुबह शोभा यात्रा निकाले जाने के बाद शाम को दारागंज स्थित मंदिर में भगवान वेणी माधव जी का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद भगवान की विशेष आरती हुई और लोगों ने देश व समाज में शांति बने रहने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिर में मौजूद रही। आखिर में लोगों को विशेष प्रसाद भी वितरित किया गया। श्री वेणी माधव जन सेवा संस्थान के कार्यकारी प्रबंधक ने बताया कि भगवान की शोभा यात्रा का आयोजन हर साल किया जाता है. 

Posted By: Inextlive