-आज मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में एडमिशन के लिए होगी काउंसलिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो। योगेश्वर तिवारी की ओर से नई कट ऑफ जारी की गई। बुधवार को पीजी प्रवेश परीक्षा में ऑल कैटेगरी में 134 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। प्रो। तिवारी ने बताया कि एडमिशन मेरिट व सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। सभी को संबंधित विभागों में सुबह तय समयानुसार काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

प्राचीन इतिहास की कट आफ

17 जुलाई

एमए

जनरल: 158 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

( न पहुंचने पर एडमिशन से वंचित हो सकते हैं एसटी अभ्यर्थी.)

एमए/एमएससी भूगोल

20 जुलाई

ऑल कैटेगरी: 162 या उससे अधिक अंक

बीएफए

22 जुलाई :

ऑल कैटेगरी: 138.7 या उससे अधिक अंक

ई डब्ल्यूएस: 101.7 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 124 या उससे अधिक अंक

एससी: 111 या उससे अधिक अंक व एसटी: सभी अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कॉलेज

17 जुलाई

बीए

ऑल कैटेगरी: 133 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

बीकॉम, बीएससी मैथ्स व बायो ग्रुप में एसटी कैटेगरी के सभी अभ्यर्थी।

(यह अंतिम अवसर है। इसके बाद एसटी कैटेगरी की सीटें एससी कैटेगरी में परिवर्तित कर दी जाएगी.)

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

17 जुलाई

बीए

ओबीसी: 115 या उससे अधिक अंक

एससी: 60 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

बीएससी बायो

एससी: 60 या अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

ओबीसी: केवल बायो केमेस्ट्री के साथ 84 या उससे अधिक अंक पाने वाले

बीएससी मैथ्स

एससी: 65 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

कुलभास्कर में कल एडमिशन

कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में बुधवार को बीकॉम प्रथम वर्ष, बीएससी बायो, मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस व बायो टेक्नोलाजी में एडमिशन के लिए 18 जुलाई को एडमिशन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी सुबह दस बजे सभी डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित हों।

Posted By: Inextlive