एडमिशन कमेटी ने जारी किया नया कट ऑफ

छह जुलाई को फिर होगी काउंसलिंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी मैथ्स प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। बीएससी एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो। राजीव ने मंगलवार को नया कट ऑफ जारी करते हुए छह जुलाई को अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। प्रो। सिंह ने बताया कि मैथ्स वर्ग में 50 से अधिक सीटें खाली है। एडमिशन मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

बीएससी मैथ्स का कट ऑफ

जनरल: 160 या उससे अधिक

ओबीसी: 150 या उससे अधिक

एससी: 117 या उससे अधिक अंक

-------------

बीएससी मैथ्स व बायो में ईडब्ल्यूएस कट आफ

05 जुलाई

बीएससी बायो: ईडब्ल्यूएस कोटे के अन्तर्गत 140 या उससे अधिक अंक

बीएससी मैथ्स: ईडब्लूएस कोटे के तहत 150 या उससे अधिक अंक

(अभ्यर्थियों को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे के बीच रिपोर्ट करना है.)

----------------

बीएएलएलबी की नई कट ऑफ

04 जुलाई

ऑल कैटेगरी: 176.4 या उससे अधिक

ओबीसी: 163.4 या उससे अधिक

एससी: 140 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

(कर्मचारी व शिक्षक कोटे के अन्तर्गत भी एडमिशन होगा.)

-------------

बीए की नई कट ऑफ

03 जुलाई

एससी: 134 या उससे अधिक अंक ईडब्ल्यूएस कोटा: 146 या उससे अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थियों को

----------

बॉक्स

ओबीसी कैटेगरी में 298 एडमिशन

प्रवेश भवन पर मंगलवार को बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ओबीसी कैटेगरी के तीन सौ अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग के बाद ओबीसी कैटेगरी में 298 अभ्यर्थियों ने एडमिशन कराया।

वर्जन

बीए, बीएससी व बीकॉम में अंतिम चरण की एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। अलग-अलग प्रवेश समिति के चेयरमैन के साथ बैठक करके और सीटों की उपलब्धता के आधार पर कट आफ जारी किया जा रहा है।

-प्रो। मनमोहन कृष्ण, निदेशक एडमिशन कमेटी

Posted By: Inextlive