इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

23 जुलाई

बीकॉम:

ईडब्ल्यूएस: 162 या उससे अधिक अंक

खेलकूद व दिव्यांग: सभी अभ्यर्थी।

-----------

एलएलएम

जनरल: 93.7 या उससे अधिक अंक

ईडब्ल्यूएस: 172 या उससे अधिक अंक

ओबीसी: 174 या अधिक अंक

एससी: 138 या अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

-------------

सीएमपी डिग्री कॉलेज

20 जुलाई

बीए प्रथम वर्ष

ऑल कैटेगरी: 128 या अधिक अंक

ओबीसी: 127 या अधिक अंक

एससी: 115 या अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

-----------

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

20 जुलाई

बीए प्रथम वर्ष

ओबीसी: 105 या अधिक अंक

एससी व एसटी: सभी अभ्यर्थियों को अंतिम मौका।

------------

बीएससी मैथ्स व बायो

एससी व एसटी: सभी अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर।

दिव्यांग, कर्मचारी व खेलकूद: सभी अभ्यर्थी।

------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

22 जुलाई

बीकॉम प्रथम वर्ष

135 या उससे अधिक अंक पाने वाली सभी छात्राएं।

--------

बीए प्रथम वर्ष

85 या उससे अधिक अंक पाने वाली आरक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी।

---------------

21 को एमएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा

कुल भास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में एमएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक आयोजित कराई जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र कॉलेज के कार्यालय से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच वितरित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive