- आईआईटी व सीएसजेएमयू कैंपस के टोबैको फ्री जोन होने पर थर्ड पार्टी आडिट की तैयारी

KANPUR: तम्बाकू निषेध अधिनियम के तहत टोबैको फ्री जोन घोषित हुए आईआईटी व सीएसजेएमयू कैंपस असल में टोबैको फ्री हुए हैं या नहीं इसे चेक किया जाएगा। इसके अलावा शहर मे टोबैको फ्री जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। ज्यादा से ज्यादा सरकारी ऑफिसों व सार्वजनिक जगहों को टोबैको फ्री बनाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। शुक्रवार को एंटी टोबैको सेल व वॉलंट्री हेल्थ एसोसिएशन की ओर से आयोजित वर्कशॉप में यह जानकारी प्रकोष्ठ की कोआर्डिनेटर निधि बाजपेई ने दी। उन्होंने कहा कि शहर में तम्बाकू को लेकर लगातार जागरुकता बढ़ी है। बीते साल उर्सला, डफरिन, कोर्ट,पुलिस थानों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एंटी टोबैको ड्राइव के तहत एक हजार से ज्यादा लोगों का चालान किया गया.इसके अलावा उर्सला में ही का तम्बाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए एक काउंसिलिंग सेल भी शुरू किया गया है। जिसमें हर रोज 6 से 7 लोग आ रहे हैं।

Posted By: Inextlive