विरोधी टीम के गेंदबाजों को ध्वस्त करने में माहिर भारत के कार्यवाहक कप्तान और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उसने अब तक आस्ट्रेलिया के जिन गेंदबाजों का सामना किया है उसमें मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि इस गेंदबाजी आक्रमण ने अब तक उनसे धैर्य की सबसे कड़ी परीक्षा ली है.


महेंद्र सिंह धोनी को पर्थ में तीसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिसके बाद सहवाग कल से यहां शुरूआत हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही श्रृंखला में 3 । 0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है जबकि सहवाग बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। सहवाग ने कहा, ‘‘मैंने जो गेंदबाजी आक्रमण देखे हैं उसमें यह सर्वश्रेष्ठ है, विशेषकर आस्ट्रेलिया का। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे, वे हमारे धैर्य के साथ खेल रहे हैं.’’
 सहवाग ने मौजूदा श्रृंखला में अब तक एक अर्धशतक की मदद से 19 । 67 की औसत के साथ 118 रन बनाए हैं.  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वे बाउंड्री लगाने के आसान मौके नहीं दे रहे। अतीत में जब मैं खेला तो सामान्यत: मुझे शुरूआत में बाउंड्री लगाने के लिए कुछ गेंदे मिली लेकिन इस आक्रमण के खिलाफ ऐसी गेंद बामुश्किल मिल रही है.’’

Posted By: Inextlive