जॉनसन बने मैन 'ऑफ दी मैच' एशेज पर कब्जा करने के बेहद करीब आस्ट्रेलिया 218 रनों की करी जात दर्ज.


जॉनसन एंड़ जॉनसनइंग्लैंड की टीम रविवार को बेशक पूरे दिन क्रीज पर टिके रहने में सफल रही लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार को टालने में असफल रही और सोमवार सुबह-सुबह ही कंगारू टीम ने इंग्लैंड के बाकी बचे 4 विकेटों को समेटते हुए 218 रनों से विशाल जीत दर्ज की. इसके साथ ही कंगारू टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. मैच की पहली पारी में 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेलने वाले कंगारू पेसर मिचेल जॉनसन को लगातार दूसरे एशेज टेस्ट में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इससे पहले, पहले टेस्ट में भी उनकी गेंदबाजी ने ही इंग्लैंड को बिखेरा था.बड़े अंतर से हराया


ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने से रोकने के लिए इंग्लैंड को अंतिम दो दिन में जीत के लिए 531 रन का लक्ष्य मिला था. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 247 रन रहा. मैट प्रायर 31 और स्टुअर्ट ब्रॉड 22 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे. टीम अब भी आस्ट्रेलिया से 284 रन पीछे थी. इंग्लैंड के केवल चार विकेट बाकी थे और पांचवें दिन इंग्लिश टीम को कोई करिश्मा ही बचा सकता था. कोई नहीं बचा सकाउसके पास कोई अग्रणी बल्लेबाज मौजूद नहीं था, बारिश की भी संभावना थी, इसलिए फैंस और कंगारू खिलाड़ियों की नजरें आसमान पर भी टिकी थीं. हालांकि ना बारिश इंग्लैंड को बचा सकी और ना ही कोई पुछल्ला बल्लेबाज. अंतिम दिन 255 के स्कोर पर ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा और देखते-देखते 312 रनों के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. दूसरी पारी में पीटर सिडल ने 4 और रयान हैरिस ने 3 विकेट झटके जबकि ल्योन, जॉनसन और स्मिथ के हाथों एक-एक विकेट आया.बल्लेबाजों का प्रयास असफल

पहली पारी में 570/9 पर घोषित करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 132/3 पर समाप्त घोषित कर दी थी. इंग्लैंड ने सीरीज में चार पारियों में पहली बार 200 रन का स्कोर पूरा किया, जो उनके लिए थोड़ी खुशी की बात है. जोनाथन ट्रॉट द्वारा खाली हुए तीसरे नंबर पर जो रूट को भेजा गया, जिन्होंने काफी जज्बा दिखाया और 267 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने 87 रन की पारी खेली, जबकि केविन पीटरसन ने 99 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया. अपना पहला टेस्ट खेल रहे बेन स्टोक्स ने भी 90 गेंदों का सामना किया, लेकिन जब छह ओवर का खेल बचा था, वह 28 रन के निजी स्कोर पर रेयान हैरिस की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दे बैठे. हैडिन भी लिस्ट में शामिलऑस्ट्रेलियाई कीपर ब्रेड हैडिन इस टेस्ट में 200 कैच लेने वाले विश्व के 12वें विकेटकीपर भी बन गए. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैं. हाडिन ने दूसरे एशेज टेस्ट में रविवार को जो रूट का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की. अपना 51वां मैच खेल रहे हाडिन के नाम पर 200 कैच के अलावा पांच स्टंप भी दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट (379) के नाम पर सबसे अधिक कैच दर्ज हैं. उनके बाद इयान हीली (366) और रोडनी मार्श (343) का नंबर आता है. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम पर है. उन्होंने 147 मैचों में 532 कैच लिए हैं.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma