एशेज के पहले टेस्ट में माइकल क्लार्क का खेलना क्यूं है संदिग्ध पढ़िए इस खबर में.....


पीठ में तकलीफपीठ की तकलीफ के कारण टीम से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उनका नवंबर में इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेल पाना तय नहीं है।पहले भी थे चोट से परेशान क्लार्क सात वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर नहीं जा रहे हैं। इससे पहले वह इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज के दौरान भी इस चोट से परेशान रहे थे। क्लार्क ने कहा है कि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि वह 21 नवंबर से गाबा में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाएंगे।खेलना संदिग्ध
क्लार्क ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर मैच नहीं छोडऩा चाहता लेकिन अभी जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह कहना बहुत मुश्किल है कि मुझे पूरी तरह फिट होने में कितना वक्त लगेगा। इस बारे में हमारे फिजियो एलेक्स कुंटोरिस ज्यादा अच्छी तरह बता सकेंगे।

Posted By: Subhesh Sharma