- व्यवस्था का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई

आगरा। शहर में गुरुवार से चौराहों पर आड़े-तिरछे ढंग से ऑटो खड़े नजर नहीं आएंगे। सभी ऑटो चालक एक ही यूनीफॉर्म में दिखेंगे। चालक मनमाने ढंग से ऑटो में सवारी भी नहीं बैठा सकेंगे। उल्लघंन करने पर ऐसे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एसपी ट्रैफिक, जिला प्रशासन और आरटीओ के सहयोग से कवायद की जा रही है

चौराहों पर आए दिन लगता है जाम

शहर के चौराहों पर ऑटो चालकों के चलते आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ये मनमाने ढंग से ऑटो को चौराहों और सड़कों पर खड़ा कर देते हैं। इसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। वहीं, ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करते हैं। तय से अधिक सवारियां बैठाते हैं। तेज आवाज में ऑटो में गाने बजाते हैं। लेकिन, अब एक नवंबर से नई व्यवस्था लागू होने के बाद से ऐसा नहीं होगा।

इन चौराहों पर लगता है जाम

-रामबाग चौराहा

- वाटरव‌र्क्स चौराहा

- बोदला सिकंदरा चौराहा

- शाहगंज चौराहा

- छीपीटोला रकाबंगज चौराहा

- बिजलीघर चौराहा

- मधुनगर चौराहा

- भगवान टॉकीज चौराहा

- शाहदरा चौराहा

शहर में वाहनों की स्थिति पर एक नजर

- थ्री व्हीलर:::11879

- फोर व्हीलर::::5738

- बाइक:::: 669738

Posted By: Inextlive