200 से अधिक ऑटो का किया गया चालान

100 ऑटो से काटी गई सीट

BAREILLY: फिक्स डेट के बाद भी ऑटो में ड्राइवर के राइट साइड की सीट हटाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई स्टार्ट हो गई है। वेडनसडे को दोपहर बाद सिटी के 7 प्वॉइंट पर अभियान चलाया गया। इस दौरान ख्0भ् ऑटो का चालान काटा गया और क्00 ऑटो से सीट भी काटकर अलग की गई। ऑटो के अलावा फ्भ् बाइक व क्फ् कारों के भी चालान काटे गए। पुलिस द्वारा भ् ऑटो, ख् कार और चार बाइक सीज भी की गई। कुल 9ख्00 रुपये का चालान भी वसूला गया।

मीटिंग में लिया था डिसीजन

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ऑटो यूनियन व आरटीओ के साथ मीटिंग की गई थी। मीटिंग में डिसीजन लिया गया था कि ऑटो में ड्राइवर के दाहिने वाली सीट पूरी तरह से हटाई जाएगी। इसके अलावा ऑटो में ड्राइवर की सीट के पीछे ऑटो का नंबर और मालिक का मोबाइल नंबर लिखा होगा। इसके लिए क्म् मई तक का टाइम दिया गया था। यही नहीं फ्क् मई तक सभी को वर्दी पहनने का भी टाइम दिया गया है। फिक्स डेट गुजरने के बाद भी किसी ऑटो ड्राइवर ने खुद सीट नहीं हटाई। तीन दिन वेट करने के बाद दोपहर ब् बजे से अभियान चलाया गया। इस दौरान कई ऑटो वाले इस संबंध में जानकारी ना होने की बात भी कहते नजर आए।

Posted By: Inextlive