Meerut : सीसीएस यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के सचिव को पीजीटी-टीजीटी के आवेदन की तिथि बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. जिससे यूनिवर्सिटी के 35 हजार बीएड कैंडीडेट्स भी पीजीटी व टीजीटी का आवेदन कर सकें. जो अभी तक प्रैक्टिकल एग्जाम न होने से आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं.


नहीं हुआ प्रैक्टिकल एग्जामयूनिवर्सिटी अभी बीएड सत्र 2012- 13 की प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं करा पाया है। टीजीटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। बीएड प्रैक्टिकल एग्जाम न होने की वजह से 35 हजार कैंडीडेट्स आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। इन एग्जामर्थियों के हित को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति वीसी गोयल के आदेश पर कुलसचिव ओमप्रकाश ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश के सचिव को पत्र लिखा है।आगे बढ़ा दें तिथि
पत्र में यूनिवर्सिटी ने लिखा है कि सीसीएसयू की बीएड का प्रैक्टिकल नहीं हुआ है, कोर्ट में प्रैक्टिकल का मामला लंबित होने से अभी तक एग्जाम नहीं हो पाएं हैं। कोर्ट के निर्देश के बाद अब प्रैक्टिकल की प्रक्रिया चल रही है। इसमे अभी वक्त लगेगा, इसलिए 35 हजार स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए पीजीटी, टीजीटी के आवेदन करने की तिथि एक महीने बढ़ा दी जाए। जिससे ये छात्र भी टीजीटी व पीजीटी का आवेदन कर सकें। 'सीसीएसयू की ओर से छात्रहित में पत्र सचिव को भेजा गया है। जिसमें पीजीटी और टीजीटी की डेट को आगे बढ़ा दी जाए.'- डॉ। पीके शर्मा, प्रेस प्रवक्ता, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive