- आईएमए में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी

- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कैडेट्स को दिया गया सम्मान

देहरादून : इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से पहले जेंटलमैन कैडेट्स को उनकी काबिलियत का ईनाम मिला। आईएमए में हुई अवार्ड सेरेमनी में कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृष्टता, रोलिंग ट्रॉफीज व बैनर्स से नवाजा गया। एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने भावी अफसरों को देश रक्षा का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने 'सैल्यूट' व 'क्वेस्ट' दो किताबों का भी विमोचन किया।

रणभूमि में सिर्फ जीत या हार

आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा द्वारा बुधवार को भावी सैन्य अफसरों को विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खेत्रपाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले समस्त कैडेटों को बधाई दी। कमांडेंट ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि रणभूमि में कोई रनरअप नहीं होता। वहां बस जीत या हार होती है और जीत एक आदमी के बूते नहीं आती। ऐसे में व्यक्तिवादी न होकर इंसान को टीम भावना से काम करना चाहिए। कहा कि एक अच्छे लीडर के लिए धैर्य, साहस, ज्ञान व बुद्धिशीलता बहुत आवश्यक है।

ठाकुर व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान

मेडल/ट्राफी उत्कृष्टता कैडेट

पैराशूट रेजीमेंट मेडल - धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-अतुल तिवारी

सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल- खेल- अर्जुन ठाकुर

डोगरा रेजीमेंट एंड स्काउट विंग मेडल- आब्स्टेकल प्रतियोगिता-भास्कर नारायण

मराठा लाइ मेडल-पीटी-भास्कर नारायण

सिख लाइ सिल्वर मेडल-टर्नआउट एंड ड्रिल-मयूर नगरकोटी

कॉ‌र्प्स ऑफ सिग्नल्स मेडल- विज्ञान एवं युद्ध कौशल-ध्रुव चौधरी

9 जीआर मेडल-मिलेट्री स्टडीज-गुरवंश सिंह गोसाल

राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल-एकेडमिक्स-गुरवंश सिंह गोसाल

ब्रिगेड ऑफ द गार्डस मेडल- सर्विस सब्जेक्ट-गुरवंश सिंह गोसाल

राजपुताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता-गुरवीर सिंह तलवार

8 जीआर मेडल-वेपन ट्रेनिंग-अतुल तिवारी

जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल-ओक्यू-भास्कर नारायण

एएससी मेडल-गोल्फ-अभिराज हजेला

ग्रेनेडियर्स ट्राफी-इन्सास राइफल-राजेंद्र सिंह

मोटीवेशन ट्राफी-मोस्ट मोटिवेटेड-भास्कर नारायण

बुक प्राइज

अवार्ड कैडेट

एम एंड डी क्लब, बृजेश पाल सिंह

जर्नलिज्म क्लब, चिराग शर्मा

एकेडमिक्स, नारायण चौधरी

रोलिंग ट्राफी (व्यक्तिगत)

राजा ऑफ फरीदकोट ट्राफी-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-राजेंद्र सिंह

मेजर शैतान सिंह ट्राफी-बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग-राजेंद्र सिंह

डक्कन होर्स ट्राफी-बेस्ट राइडर-अब्दुल अजीज

रोलिंग ट्राफी (कंपनी)

सर अलविन एजरा ट्राफी-फ‌र्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग-डोगराई

द नवाब ऑफ जोरा ट्राफी-सेकेंड इन वैपन ट्रेनिंग-चुशूल

इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप-फ‌र्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग-डोगराई

3वीं गोरखा रेजीमेंट ट्राफी-सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग-कसीनो

बर्मा आर्मी ट्राफी-फ‌र्स्ट इन स्पो‌र्ट्स-डोगराई

एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्राफी-सेकेंड इन स्पो‌र्ट्स-नौशेरा

सेंट्रल इण्डियन होर्स ट्राफी-फ‌र्स्ट इन इक्वेस्ट्रीअन-सैंगरो

पीबीजी ट्राफी-सेंकेंड इन इक्वेस्ट्रीअन-कसीनो

गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्राफी-फ‌र्स्ट इन एकेडमिक्स-सैंगरो

एडीजी एइ ट्राफी-सेकेंड इन एकेडमिक्स-बसंतर

इंटीरियर इकोनॉमी ट्राफी-फ‌र्स्ट इन इंटीरियर इकोनॉमी-सैंगरो

आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर- सेकेंड इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप-बसंतर

कुमाऊं ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप-सैंगरो

चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन-बसंतर

इन्हें मिले प्लेक

फ‌र्स्ट इन सिल्वर चेन- सिंहगढ़ कंपनी

सेकेंड इन सिल्वर चेन- कैरन कंपनी

फ‌र्स्ट इन गोल्डन ¨रग- जोजिला कंपनी

सेकेंड इन गोल्डन ¨रग- कोहिमा कंपनी

Posted By: Inextlive