LUCKNOW: संजय गांधी पीजीआई के फैकल्टी फोरम ने मंगलवार को मेडिकल फील्ड में आउटस्टैंडिंग सर्विसेज और समाज में उनके योगदान के लिए न्यूरोलॉजी के डॉ। सुनील प्रधान को सम्मानित किया। इस अवसर पर फैकल्टी फोरम के प्रेसीडेंट डॉ। अशोक कुमार ने उनके अचीवमेंट्स पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रेस्टीजियस शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्ड से ही डॉ। सुनील प्रधान को देश ही नहीं, विदेशों में भी पहचान मिली है। यह अवॉर्ड उन्हें मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी की डायग्नोसिस के लिए मिला था। इस अवसर पर संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो। आरके शर्मा ने डॉ। सुनील प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ। प्रधान हमेशा से डेडीकेटेड क्लीनीशियन हैं। उनकी ओपीडी हमेशा मरीजों से भरी रहती है और वह लगातार मरीजों को देखते रहते हैं भले ही कितनी ही देर क्यों न हो जाए। उन्होंने दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर डॉ। शांतनु पांडेय, डॉ। अंकुर भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive