RANCHI:कांके स्थित मुख्यालय परिसर में मेला प्रदर्शनी सह जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत योजनाओं का प्रचार-प्रसार जाने और पाएं द्वारा नुक्कड़ नाटक, जन विकास मंच द्वारा लोकगीत एवं नाटक मंचन करते हुए योजनाओं को एलईडी वाहन, बैनर, होर्डिग्स के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया।

लोगों को मिला फायदा

जनजागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की चल रही योजनाओं को धरातल पर उतारने और गांव के गरीब-लाचार बेबस-मजबूर जनता को योजना का लाभ देकर विकासात्मक कार्यो से जोड़ने हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पहल को मूर्त रूप देना है।

डायल 181

मुख्यमंत्री जनसंवाद जिला शिकायत निवारक समन्वयक ने जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय जन जागरूकता कार्यक्रम को व्यापक पैमाने पर चलाते हुए गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना पहुंचाने की बात कही ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ ले। साथ ही बताया कि जनसंवाद के टॉल फ ्री नम्बर 181 पर सिर्फ शिकायते ही दर्ज नहीं कि जाती बल्कि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया भी जाता है ताकि उसका लाभ जरूरतमंद ले सकें।

इन योजनाओं की दी जानकारी

कार्यक्रम में सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना, मिशन इंद्रधनुष, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सौभाग्य योजना, उद्यमी सखी मंडल योजना, जन वन योजना और फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी लोगो को दी गई।

Posted By: Inextlive