RANCHI:क्फ् अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव को लेकर रविवार को झारखंड मिथिला मंच ने कांके अरसंडे में जनजागरण अभियान चलाया। कांके मंडल के गोपालनंद झा के संयोजन में जन जागरण सभा हुई। इसमें आसपास में रहने वाले मिथिला समाज के लोग शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता सीएसपी सिंह ने की। पूजा झा के स्वर में जय जय भैरवी के साथ सभा की शुरुआत हुई। मौके पर भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, डॉ। बालेश्वर मिश्र, डॉ। बसंत कुमार झा, डॉ। डीके ठाकुर, डॉ। दास की मौजूदगी में डॉ। सीबी सहाय के साथ ही अन्य कई लोगों ने भी मंच के स्वयंसेवक के रूप में आजीवन सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर मुख्य रूप से काके मंडल के शैलेश झा, डॉ। सुधीर कुमार झा, इन्द्र नारायण झा, मदन मोहन झा, डॉ। मनोज कुमार ठाकुर मौजूद थे। मंच का संचालन मंच के स्वयंसेवक किशोर झा ने किया।

एबीवीपी के लिए सीएम की पाठशाला आज

छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के विजयी नेताओं के लिए सीएम रघुवर दास की पाठशाला सोमवार को चलेगी। इन्हें आड्रे हाउस में आयोजित वर्कशॉप में सीएम छात्र राजनीति का गुर सिखाएंगे। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के छात्र नेताओं का महाजुटान होगा। अभी हाल ही में राज्य के पांचों विवि में हुए छात्र संघ चुनावों के विनर्स खासतौर पर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में विनर्स का अभिनंदन भी होगा और उन्हें छात्र राजनीति के गुर भी सिखाए जाएंगे। आड्रे हाउस में सुबह क्0 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। वर्कशॉप में आरयू वीसी डॉ रमेश पांडेय, एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री केएन व क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा खास तौर पर शिरकत करेंगे।

Posted By: Inextlive