शिवसेना द्वारा संतों का सम्मान समारोह शांतिपूर्वक शनिवार को शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।


AYODHYA: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए इंतजार करते कितने साल बीत गए। मंदिर कब बनाएंगे, हमें तारीख बताइए। उद्धव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव आ गया तो श्रेय लेने आ गये हैं लेकिन, मैं कहता हूं कि आप श्रेय लीजिए और मंदिर बनाइए। मंदिर बनने के बाद मैं सिर्फ राम भक्त बनकर रामलला का दर्शन करने आऊंगा। आखिरी बार नहीं पहली बार आया हूं और अब बार-बार आऊंगा। लक्ष्मण किला मैदान में अखिल भारतीय ब्राह्मïण संसद द्वारा आयोजित संत सम्मान समारोह एवं आशीर्वादोत्सव में मुख्य यजमान के रूप में उन्होंने सरकार को ललकारा। संबोधन के बाद उद्धव सरयू आरती में भी शामिल हुए।बाला साहेब के अंदाज में दिया भाषण
इससे पहले वह मुंबई से विशेष विमान से सपरिवार आये और एयरपोर्ट से सीधे पंचवटी पहुंचे। फिर वहां से निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से पत्नी रश्मि ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे व कई सांसदों समेत कार्यक्रम में पहुंचे। बाला साहेब ठाकरे के अंदाज में भाषण देते हुए उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि एक संत के आशीर्वाद से जीवन संवर जाता है। मुझे तो इतने संतों ने आशीर्वाद दिया है। मंदिर निर्माण में देरी पर उद्धव ने कहा कि मैं आज के कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। सब मिलकर मंदिर बनाएंगे तो जल्दी मंदिर बनेगा। ठाकरे ने कहा, तब मिलीजुली सरकार थी तो कठिनाई थी लेकिन, आज मजबूत सरकार है। उप्र में मेरे मित्र की सरकार है। अगर आप कानून बनाना चाहते तो कानून बनाओ, अध्यादेश लाना चाहते तो अध्यादेश लाओ लेकिन, मंदिर बनाओ। नोटबंदी की तो अदालत का इंतजार नहीं किया तो मंदिर बनाने में इंतजार क्यों। जल्द से जल्द मंदिर बनाइए। हमारी पार्टी और हमारे सांसद आपके साथ हैं। उद्धव ने कहा कि लोग कहते हैं कि मंदिर बनाने के लिए हिम्मत चाहिए। मैं कहता हूं कि सीना कितना बड़ा है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। मंदिर बनाने के लिए सीने में दिल होना चाहिए। मैं भूले वादे को याद दिलाने आया हूं।

Posted By: Shweta Mishra