- देशभर में लागू हुई 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना'

- कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ समारोह, पांच लाभार्थियों को दिया गया गोल्डेन कार्ड

विश्व की सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा योजना 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' रविवार को पूरे देश में लागू हो गई। पहले चरण में वाराणसी के दो लाख गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरुआत की। वाराणसी कमिश्नरी ऑडिटोरियम में भी एक समारोह आयोजित किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्य अतिथि रहीं। इस मौके पर 5 लाभार्थियों को योजना का गोल्डेन कार्ड दिया गया।

गरीब नहीं होगा इलाज से वंचित

केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ी योजना बताते हुए कहा कि यह वर्ष 2022 के न्यू इंडिया की परिकल्पना का आधार होगा। बताया कि 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि देश का कोई भी गरीब अथवा समाज की अन्तिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने पाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अब कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं रहेगा। गरीबों-असहायों को एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा अच्छे अस्पतालों में मिलेगी। वाराणसी में इन सुविधा के लिए सात सरकारी अस्पतालों, नौ बड़े प्राइवेट अस्पतालों को अनुबंधित कर लिया गया है। 15 अन्य प्राइवेट अस्पतालों को जल्द अनुबंधित कर लिया जाएगा। इसके अलावा 95 और अस्पतालों ने भी अनुबंध के लिए सहमति जताई है।

प्रदेश में छह करोड़ को लाभ

उन्होंने बताया कि इलाज के अभाव में 4.6 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे चली जाती है। ऐसे लोगों के लिए यह योजना बनाई गई है। इससे देश की 40 फीसदी आबादी को लाभ मिलेगा। योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज पैकेज के रूप में दिया जाएगा। कार्डधारक देश में कहीं भी कैशलेस इलाज करा सकेगा। गोल्डेन कार्ड खो जाने की स्थिति में बायोमैट्रिक थंब इम्प्रेशन देकर वह तत्काल इलाज भी करा सकेगा। उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी, विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक उत्तरी रवीन्द्र जायसवाल एवं विधायक रोहनियां सुरेन्द्र नारायण सिंह, विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive