बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना और परिणीति इन दिनों अपनी नई फिल्‍म 'मेरी प्‍यारी बिंदू' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। हालांकि यह मूवी इसलिए भी खास है क्‍योंकि परिणीति पहली बार खुद ही फिल्‍म का गाना गाएंगी और उनका साथ देंगे एक्‍टर आयुष्‍मान....

वीडियो हुआ वायरल
आयुष्मान और परिणीति स्टारर फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' इस समय काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इन दोनों कलाकारों ने फिल्म का एक गाना खुद ही गाया है। इसके लिए किसी सिंगर की सहायता नहीं ली। इन दोनों ने 'अजीब दास्ता हैं' गाने को गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे आयुष्मान के सिंगिंग टैलेंट से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन परिणीति के लिए यह एक बड़ा चैलेंज होगा।

 



महत्वाकांक्षी एक्ट्रेस बनेंगी परिणीति

अक्षय रॉय निर्देशित फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में परिणीति एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की भूमिका में दिखाई देंगी। कोलकाता की पृष्ठभूमि वाली फिल्म में परिणीति के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari