Urban Development Minister Azam Khan on Tuesday blamed news channels for creating panic in the aftermath of the stampede.


महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे लोगों के बीच इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली. एसपी की स्टेट गवर्नमेंट और रेलवे ने इसके लिए एक-दूसरे की गलतियां निकालीं. अब यूपी गवर्नमेंट में अर्बन डेवलेपमेंट मिनिस्टर और महाकुंभ के आयोजन प्रभारी आजम खां ने इस भगदड़ के लिए मीडिया को ही रिस्पॉंसिबल माना है.न्यूज चैनलों ने दिखाई गलत न्यूजआजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुंभ मेले में नहर में गिरकर 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसे न्यूज चैनलों ने कुंभ मेले में भगदड़ मचने की खबर बनाकर प्रसारित किया. इससे लोगों ने हड़बड़ी में रेलवे स्टेशन पहुंचना शुरू कर दिया और वहां ये घटना सामने आई. रेलवे की भी गलती


आजम खान ने कहा कि स्टेशन पर उदघोषणा की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी् वहां पूरी तरह भ्रम की स्थिति थी. आजम खान ने कहा कि वे मिनिस्टर के पद से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं अगर उनके किसी डिपार्टमेंट की लापरवाही इस मामले में सामने आती है. उन्होंने कहा कि यदि मेरे अधीन के किसी विभाग की गलती मिली तो मुझे मिनिस्टर बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. कुंभ दौरे पर गए अखिलेश यादव

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के दो दिन बाद ट्यूज्डे को यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव इलाहाबाद पहुंचे. वो सीधे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बात की और महाकुंभ के लिए किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली.

Posted By: Garima Shukla