- एसटीपी और कई योजनाओं के लटकने पर किए सवाल

- मेरठ में बनाए जाने थे 8 एसटीपी, 6 के लिए भूमि चयन भी नहीं

Meerut : सिटी में लगने वाले एसटीपी प्रोजेक्ट के ढीले पड़ जाने से कैबिनेट मिनिस्टर और मेरठ के प्रभारी मंत्री ने डीएम को पत्र लिखकर जबरदस्त फटकार लगाई है। आजम ने साफ कहा है कि एसटीपी प्रोजेक्ट के लिए अभी तक जमीन तक चिह्नित नहीं की जा सकी है। आखिर क्यों? उन्होंने जल्द से जल्द एसटीपी के लिए लैंड चिह्नित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मेरठ में लगने हैं आठ एसटीपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ने मेरठ को 9 जोन में बांटा हुआ है, जिनमें सभी जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने हैं। जिनमें से जोन 5 और 7 को कंबाइंड कर एसटीपी लगा दिया दिया गया। लेकिन उसे आपरेट नहीं किया गया है। वहीं जोन 6 और तीनों बड़ों नालों के लिए एसटीपी पर काम शुरू हो गया है। लेकिन बाकी बचे 6 एसटीपी के लिए अभी तक जमीन तक चिह्नित नहीं की जा सकी है। न ही डीपीआर ही बनाई जा सकी है। ऐसे में आजम खां की ओर से अपनी नाराजगी व्यक्त की गई है।

सिर्फ दो एसटीपी पर काम हो रहा है, बाकी के लिए जमीन नहीं मिली है। जमीन न मिलने के कारण डीपीआर भी नहीं बन पाई है। कुल आठ एसटीपी तैयार किए जाने थे।

- मुन्ना सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम

Posted By: Inextlive